बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में बिजली व सिंचाई की व्यवस्था को सम्बंधित विभाग के अधिकारी समय से दुरुस्त करें. ताकि आम नागरिकों के साथ किसानों को बिजली व सिंचाई का पानी समय से मिल सके. बिजली विभाग के अधिकारी किसी भी फाल्ट को निश्चित अवधि में बनाना सुनिश्चित करें. ये बातें सदर विधायक व समाज कल्याण विभाग के मंत्री श्री असीम अरुण ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक में कहीं.
भीषण गर्मी के मौसम में ट्रांसफार्मर और बिजली के तारों के जलने की शिकायत नागरिकों द्वारा लगातार की जा रही है. नागरिकों की शिकायत और समस्याओं को देखते हुए मंत्री असीम अरुण ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।.
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली सुधार के लिए मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गयी 120 करोड़ की धनराशि से विभिन्न कार्य कराये जा रहे हैं। गर्मी में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए कुछ नए ट्रांसफार्मर लगाये गए और कई पुराने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाई गयी है. बिजली चोरी को रोकने और लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए बंच केबल डाले जा रहे हैं।
बैठक में बीजेपी के जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, विधायक अर्चना पाण्डेय, विधायक कैलाश राजपूत एवं जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व सभी ब्लॉक प्रमुख और नगर पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे।