लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा अध्यक्ष एंव सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव ने भारत की राजनीति को बदलने का काम किया है। अयोध्या के लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद की जीत से जनता ने नफरत की राजनीति को खत्म कर दिया है। उसने पूरे देश को संदेश देने का काम किया है। अखिलेश बोले कि हमें अभी से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना है। अखिलेश यादव शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में बड़ी संख्या में बाहर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं, विधायकों और नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।
अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में जनता ने भाजपा का अहंकार तोड़ा है। एनडीए नकारात्मक (निगेटिव) गठबंधन साबित हुआ, जबकि पीडीए प्रगतिशील (प्रोगेसिव) गठबंधन रहा। इस अवसर पर यशभारती सम्मानित पंडित हरिप्रसाद मिश्रा ने अखिलेश यादव को स्वास्तिवाचन के साथ रक्षा सूत्र बांधा।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, पूर्व विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चैधरी, सनातन पांडेय, शाहिद मंजूर, जासमीर अंसारी, शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आदि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …