संघ प्रमुख मोहन भागवत की सीएम योगी से मुलाकात की अटकलों से बढा सियासी पारा

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजों के बाद यूपी में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बीच हर गलियारें में चर्चाएं काफी तेज हो गईं हैं। वहीं एक खबर सामने आ रही है कि आरएसएस संघ और भाजपा में कुछ तना-तनी चल रही है। इस बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कथित तौर पर दो बैठकें कीं हैं और यह बैठक करीब 30 मिनट तक चली है।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सीएम योगी ने गोरखपुर में कैंपियरगंज इलाके के एक स्कूल में आरएसएस चीफ से पहली मुलाकात की। मोहन भागवत यहां संघ के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। वहीं दूसरी बैठक सीएम योगी और मोहन भागवत के बीच पक्कीबाग इलाके में सरस्वती शिशु मंदिर में रात करीब 8ः30 बजे हुई। ऐसे में चर्चाएं काफी तेज हो गईं हैं। दोनों के बीच किन मुद्दों को लेकर चर्चा हुई होगी? ये अभी भी राजनीतिक रणनीतियों को लेकर संशय बना हुआ है।
दरअसल, इन चर्चाओं में उत्तर- प्रदेश में भाजपा की सबसे मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन नतीजे सामने आने के बाद उसके उलट रहे। यहां की 80 सीटों में से बीजेपी ने 33 पर ही जीत दर्ज की। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने यहां से 71 सीटें और 2019 लोकसभा चुनाव में 62 सीटें जीती थीं। वहीं दूसरी तरफ ‘इंडिया गठबंधन’ ने यूपी में 43 सीटें जीती हैं। इसमें से 37 पर सपा को और 6 पर कांग्रेस को जीत मिली है।
आपको बता दें कि यूपी में सबसे ज्यादा चैंकाने वाले नतीजे अयोध्या से सामने आये हैं। अयोध्या राम मंदिर के भरोसे भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में बेहतर नतीजों की उम्मीद लगाए बैठी थी, लेकिन पार्टी अयोध्या मंडल की अधिकतर सीटें हार गईं। यही नहीं, अयोध्या राम मंदिर जिस फैजाबाद सीट के तहत आता है, बीजेपी वहां भी जीत दर्ज नहीं कर पाई। इसे लेकर आए दिन तमाम राजनीतिक पार्टियों के बयान सामने आ रहे हैं कि इस बार मोदी का अहंकार टूट गया है, चुनावी नतीजों में ये साफ जाहिर हो गया है।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *