नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राउज एवेन्यू कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने आप सुप्रीमो को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। अब उन्हें 29 जून को शाम 7 बजे अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया, जब राउज एवेन्यू कोर्ट ने एजेंसी को आप सुप्रीमो से अदालत में पूछताछ करने की अनुमति दी।
गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जमानत पर रोक लगाने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी। केजरीवाल को ईडी ने कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
ट्रायल कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि दस्तावेजों के साथ पूछताछ के लिए केजरीवाल की हिरासत की जरूरत है। सीबीआई ने यह भी दावा किया कि केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया पर यह कहते हुए जिम्मेदारी डाल दी थी कि निजीकरण का विचार उनका था। सीबीआई ने दावा किया कि केजरीवाल ने कहा कि आप के पूर्व संचार प्रभारी और मामले में आरोपी विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम करते थे।
सीबीआई के वकील ने कहा, मुख्यमंत्री ने कोई मंत्रालय नहीं लिया, लेकिन हर चीज में उनका हाथ है। सीबीआई की मांग का विरोध करते हुए केजरीवाल के वकील विक्रम चैधरी ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं दी गई कि सीबीआई ने अदालत के समक्ष आवेदन दायर कर उनसे पूछताछ करने का आदेश हासिल कर लिया है।
Check Also
संसद के बाद अब सड़क पर उतरने की कांग्रेंस की बडी तैयारी : पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी संसद के बाद अब सड़क पर भी आंबेडकर के …