प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने अखिलेश को सौंपा ज्ञापन, शिक्षामित्रों की समस्याओं को लोकसभा में उठाने की मांग

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर शिक्षामित्रों की समस्याओं को लोकसभा के सदन में उठाने की मांग की है।
प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश यादव को एक ज्ञापन सौपा। जिसमें 2014 में सरकार ने शिक्षामित्रों को बीटीसी कराकर सहायक अध्यापक बनाया गया था लाखों शिक्षामित्र परिवार खुशहाल हो गये थे। लेकिन 2017 में भाजपा की निर्दयी सरकार ने सहायक अध्यापकों को फिर शिक्षामित्र बनाकर शिक्षामित्रों को आर्थिक, मानसिक व सामाजिक रूप से बर्बाद कर दिया है जिससे हजारों शिक्षामित्रों की असमय मौत हो गयी और लाखों शिक्षामित्र अवसाद में है। शिक्षामित्र संघ ने अखिलेश यादव से लोकसभा में शिक्षामित्रों की समस्याये उठाने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमण्डल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 37 लोकसभा सीटें जीतकर देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने पर बधाई दी है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में हुई लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जीत से छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान, बेरोजगार व संविदाकर्मियों सहित समस्त जनमानस में खुशी की लहर है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ और लाखों शिक्षामित्रों की ओर से इस बड़ी जीत पर समाजवादी पार्टी एवं अखिलेश यादव के नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी हैं।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *