हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ : अब तक 120 मौतों की खबर

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
हाथरस में सत्संग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 120 लोगों की मौत की खबर है। यूपी सरकार ने इस दर्दनाक हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। बता दें कि हाथरस में सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में हरि बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग खत्म होने के बाद लोग बाहर निकल रहे थे कि भगदड़ मच गई। भगदड़ में अब तक 90 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया और सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है। एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *