लोकसभा में अखिलेश ने ईवीएम पर उठाए सवाल : अगर यूपी में 80 की 80 सीटें भी जीत जाऊं तो भी भरोसा नहीं होगा

‘‘जब कभी ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आएगा अग्निवीर योजना खत्म हो जाएगी’’
‘‘अयोध्या की जीत भारत के परिपक्व मतदाता की समझ की जीत’’
‘‘ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए जिससे कर्मचारियों का भविष्य बन सके’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद संसद में बदले माहौल में अब विपक्ष जमकर सरकार को घेर रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन की सहयोगी पार्टी सपा के नेता व कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने आज (मंगलवार) केंद्र की एनडीए सरकार को अयोध्या में भाजपा की हार से लेकर अग्निवीर सहित कई मुद्दों पर घेरा।
उन्होंने कहा कि चुनाव में जो लोग 400 सीटें जीतने का दावा करते थे। जनता ने उनका गुरूर तोड़ दिया है। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अवाम ने तोड़ दिया हुकूमत का गुरूर, दरबार तो लगा है पर है गमगीन और बेनूर…। अखिलेश यादव ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि देश के सभी समझदार और ईमानदार मतदाताओं को धन्यवाद जिन्होंने देश के लोकतंत्र को एकतंत्र बनने से रोक दिया। इस चुनाव ने तोड़ने वाली राजनीति को तोड़ दिया है और जोड़ने वाली राजनीति को जोड़ दिया है। 2024 के चुनाव परिणामों ने बता दिया है कि सांप्रदायिक राजनीति खत्म हुई और सामुदायिक राजनीति का प्रारंभ हुआ है।
पांचवी अर्थव्यवस्था के दावे पर घेरा
अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार कहती है कि हमारी इकोनॉमी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है पर सरकार ये क्यों छुपाती है कि हमारे देश की पर कैपिटा इनकम किस स्थान पर पहुंच गई है? वर्ल्ड हंगर इंडेक्स में भारत कहां पर खड़ा है, नीचे से कहां है? उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हर बात को जुमला बना देने वालों से जनता का भरोसा उठ गया है, इसलिए बहुमत की सरकार नहीं है, यह सहयोग से चलने वाली सरकार है।
10 सालों में भाजपा ने शिक्षा-परीक्षा माफिया पैदा किए
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के 10 सालों के शासन की उपलब्धि सिर्फ इतनी है कि शिक्षा परीक्षा माफिया का जन्म हुआ है। इस दौरान हमने ये हालात देखे हैं कि जब नौजवान परीक्षा देकर लौटता है तो पता चला है कि पेपर लीक हो गया है।
अयोध्या में सपा की जीत पर अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या ने बड़ा संदेश दिया है। अयोध्या की जीत भारत के परिपक्व मतदाता की लोकतांत्रिक समझ की जीत है। होइहि सोइ जो राम रचि राखा। यह है उसका फैसला जिसकी लाठी में नहीं होती आवाज, जो करते थे किसी को लाने का दावा, वह खुद है खुद किसी के सहारे के लाचार।
अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निवीर जैसी योजना देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। यह व्यवस्था देश की सुरक्षा के साथ समझौता है। जब कभी इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो इस योजना को खत्म कर देंगे। उन्होंने जातीय जनगणना का समर्थन करते हुए कहा कि हम कास्ट सेंसस के पक्ष में हैं। कास्ट सेंसस के बिना सामाजिक न्याय संभव नहीं है।
ईवीएम पर कल भी भरोसा नहीं था आज भी नहीं है
अखिलेश यादव ने लोकसभा में ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुझे कल भी ईवीएम पर भरोसा नहीं था आज भी नहीं है। अगर यूपी में 80 की 80 सीटें जीत भी जाऊं तो भी भरोसा नहीं होगा। ईवीएम का मुद्दा मरा नहीं है। जब तक ईवीएम हट नहीं जाती समाजवादी लोग इस पर अडिग रहेंगे।
क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई?
अखिलेश यादव ने किसानों से किए गए वादों को लेकर एनडीए सरकार को घेरा। कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था आज किसान अपनी आय बढ़ने की राह देख रहा है। इस सरकार ने एक भी मंडी नहीं बनाई है। जो सरकार मंडी नहीं बना सकती है उस पर एमएसपी का भरोसा कैसे कर सकते हैं?
न नौकरी की उम्मीद है न रोजगार की
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार नौकरियां देने का वादा करके आई थी लेकिन आपकी सरकार में न नौकरी की उम्मीद है न रोजगार की। जो कुछ पद निकलते हैं उन पर पिछले दरवाजे से लैटरल इंट्री करके नियुक्ति हो जाती है। आरक्षण का हक योग्य उम्मीदवार न होने का बहाना बनाकर खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभिभाषण में ओल्ड पेंशन स्कीम का जिक्र नहीं है। हमारी मांग है कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाए जिससे कर्मचारियों का भविष्य बन सके।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *