अरशद जमाल ने भोजपुर विधानसभा में जनचौपाल लगाकर सुनी समस्यायें,महंगाई बनी अहम मुद्दा

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भोजपुर विधानसभा में चुनाव लड़ने हेतु सपा से प्रबल दावेदार माने जाने वाले पूर्व विधायक के पुत्र अरशद जमाल सिद्दीकी ने आज क्षेत्र में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। जिसमें जनता की ओर से सबसे ज्यादा अहम मुद्दा मंहगाई देखने को मिला। जिसमें जनता की ओर से सुना गया कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से मंहगाई चरमसीमा पर पहुंच गई है।
अरशद जमाल सिद्दीकी ने भोजपुर विधानसभा के ग्राम जलालपुर,नगला जैत,जैतपुर,हिमरुआ करनपुर,रेहा, उगरपुर,बढेली गांव में जनसंपर्क के दौरान चौपाल लगाकर समस्यायें सुनते हुए कहा कि हम लगातार गांव-गांव जाकर जनसपंर्क कर रहे हैं और चौपाल में लोगों की समस्यायें सुन रहे हैं। जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तब से लेकर मंहगाई ने ग्रामीणों की कमर तोड़ दी है। ग्रामीणों को उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। आम आदमी इनकी सरकार में परेशान है। भाजपा 500 का राशन फ्री देकर अन्य राशन में दाम बढ़ा रही है और 500 से ज्यादा का हमसे रुपये वसूल रही है। वहीं युवा भी त्राही-त्राही कर रहा है जो सालों से तैयारी कर रहे हैं लेकिन उन्हें नौकरी का झांसा देकर उनको धोखे में रखा जा रहा है।
जनसपंर्क के दौरान विधानसभा अध्यक्ष अमित यादव, ज़िलाध्यक्ष मजदूर सभा आशीष शर्मा,किसान यूनियन के नेता गुड्डू यादव,टिल्लू यादव (भट्टे वाले), गुल मोहम्मद, प्रधान नरेंद्र यादव, पीताम्बर शाक्य, विनय पाल,मोहित तिवारी,प्रधान सुभाष शाक्य, प्रधान पाल साहब, पवन यादव,बंटी यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *