बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कन्नौज जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की फोटो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जलाने के संबंध में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक को छिबरामऊ में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की फोटो हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा जलाने के संबंध में अवगत कराया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने ज्ञापन देते हुए बताया कि राहुल गांधी ने अपने संबोधन भाषण में भाजपा सरकार के नकली हिंदुत्व का पर्दाफाश किया और नीट- यूजीसी 2024 की परीक्षाओं में अनियमिताओं और पेपर लीक का मामला उठाकर झूठ का चेहरा देश की जनता के सामने उजागर किया। अपने झूठ का खुलासा देखकर भाजपाई इतना तिलमिला गए कि उन्होंने हमारे नेता की फोटो को पुलिस एवं प्रशासन के संरक्षण में जलाने की नाकाम कोशिश की और वाराणसी जनपद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के पुश्तैनी घर पर पुलिस के सामने राहुल गांधी की फोटो जलाने की कोशिश की जो हमारे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है और राज्यपाल से मांग करती हैं कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन देते हुए प्रदेश सचिव विजय मिश्रा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अविनाश चंद दुबे, रीना सिंह वर्मा महिला जिला अध्यक्ष, प्रमोद शाक्य पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व महिला जिला अध्यक्ष विजय लक्ष्मी दुबे, जिला उपाध्यक्ष तारीख बशीर, जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे, किसान जिला अध्यक्ष चौधरी वीर सिंह, एहसान उल हक खान पूर्व शहर अध्यक्ष, ओंकार नाथ त्रिपाठी, मोहम्मद फैसल खान ब्लॉक अध्यक्ष कन्नौज, अशोक कनौजिया ब्लॉक अध्यक्ष तिर्वा, असलम खान ब्लॉक अध्यक्ष जलालाबाद, जितेंद्र सिंह चौहान जिला सचिव, इमरान अली, शमशाद सिद्दीकी जिला सचिव, आदेश सविता, कमरुद्दीन खान ,सत्य प्रकाश शर्मा, फरहाद हुसैन गुड्डू गांधी, डॉक्टर रामकृष्ण राजपूत, हरमोहन यादव, आशीष कुमार ,मोहित सिंह ,आशुतोष त्रिपाठी सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।