बरगद के पेड़ की जड़ों की तरह पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे : राजपाल कश्यप

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पीडीए पेड़ पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा फर्रुखाबाद के प्रभारी बनाकर भेजे गए समाजवादी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप अपने तय कार्यक्रम 11 बजे के अनुसार थोड़ा विलंब से फर्रुखाबाद समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय पहुंचकर कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर एवं उनके जन्मदिन के अवसर पर पीडीए पेड़ पौधारोपण का कार्यक्रम 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि वह यहां पर पार्टी के संगठन को और मजबूती देने आए हैं जिस प्रकार बरगद के पेड़ की जड़े दूर-दूर तक फैलती हैं उसी प्रकार वह पार्टी के संगठन को आने वाले 2027 के चुनाव में और मजबूत करेंगे। साथ ही कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का प्रकृति से एवं पर्यावरण से बहुत लगाव है और उन्होंने इस क्षेत्र में अपने मुख्यमंत्री काल में बहुत सारे काम किए। उन्होंने करोड़ों पेड़ लगवाए ,रिवर फ्रंट तैयार किया, साइकिल ट्रैक बनाई, सोलर एनर्जी पर भी काम किया। राजपाल कश्यप ने कहा कि इस बार का चुनाव अखिलेश यादव की कुशल रणनीति एवं पीडीए के फार्मूले से समाजवादी पार्टी देश की तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है। यहां तक की जनता ने फर्रुखाबाद की सीट को भी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को जीतने का काम किया था परंतु भारतीय जनता पार्टी ने यह सीट बेईमानी से जीत ली, आने वाले समय में जब भी चुनाव होगा चारों विधायक समाजवादी पार्टी के होंगे यह तय है । उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी का यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है जहां पर करोड़ों पौधे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने प्रदेश स्तर पर लगाने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी का इस बार पूरा सफाया होगा। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी अपनी कमी छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने से भी नहीं चूक रही। इस मौके पर उन्होंने आवास विकास स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की मूर्ति के समक्ष पौधा लगाकर एवं उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश सचिव सर्वेश अंबेडकर, पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव, महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग युनुस अंसारी, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अरविंद कश्यप, जितेंद्र यादव सिरौली मौजूद रहे।वहीं जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने भी सपाइयों के साथ आवास विकास तिराहे पर नीम का पेड़ लगाया। इस अवसर पर अखिल कठेरिया, मुख्तार आलम, अशोक अंबेडकर, तस्लीम खान, शिव शंकर शर्मा, रफी अंसारी,अजय यादव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव सुबह से ही पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप का इंतजार करते रहे और शाम को 3.30 बजे के बाद उन्हें किसी अत्यंत जरूरी कार्य से बाहर जाने के कारण उपस्थित नहीं रह पाए। राजपाल कश्यप इसके बाद कायमगंज में कश्यप सम्मेलन में शिरकत करने चले गए।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *