‘‘राजद के 28 वें स्थापना दिवस समारोह पर बोले लालू यादव’’
‘‘तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी आरजेडी’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजद ने शुक्रवार (5 जुलाई) को अपना 28 वां स्थापना दिवस समारोह राजद के राज्य कार्यालय सहित राज्य के सभी जिलों में धूमधाम से मनाया। पटना कार्यालय में आयोजित समारोह में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहनाया गया। इस दौरान लालू यादव ने दावा किया कि केंद्र की एनडीए सरकार कमजोर है। अगस्त के बाद यह सरकार कभी भी गिर सकती है। कभी भी चुनाव कराये जा सकते हैं। इसलिए हमें पूरी तरह तैयार रहना है।
लालू प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में राजद चुनाव लड़ेगी। उसी को जिम्मा दिया है। मुझे आप लोगों पर भरोसा है कि साथ देंगे। उन्होंने कहा कि राजद ने पिछले 27 सालों में कई नरम-गरम, उतार-चढ़ाव देखें हैं, लेकिन राजद हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है। भरोसा दिलाता हूं कि राजद अभी और ऊंचाई पर पहुंचेगा।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने दो टूक कहा कि केंद्र सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी। नरेंद्र मोदी इस बार सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं। कहा कि हमने लोकसभा में अच्छी लड़ाई लड़ी। कुछ और सीटें मिल जाती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में नहीं होते। पार्टी के अंदरूनी कलह पर प्रहार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इधर-उधर करने वालों से पार्टी को मुक्ति पाने की जरूरत है। पार्टी में चाहे वह कितना ही बड़ा नेता क्यों न हो, उसे विधायक का टिकट नहीं देंगे। पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कड़े निर्णय लेंगे। कई विधायकों के टिकट भी काटने पड़े तो काटेंगे।
इस बार राजद की सरकार ही बनेगी : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि समीक्षा में कई बातें सामने आयी हैं। जमीनी सच्चाई जानने के लिए पार्टी ने टीमें उतारी हैं। इस बार चुनाव जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। कहा कि विधानसभा चुनाव नवंबर 2024 में करा लें या 2025 में, इस बार सरकार ‘इंडिया’ गठबंधन की ही बनेगी।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …