फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज दिनांक 06 जुलाई 2024 को सीपी इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई जिसमें विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था को और अधिक उन्नत बनाने हेतु NEP सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई ।
बैठक का शुभारंभ निदेशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती अंजू राजे प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट हेड मिस्ट्रेस श्रीमती संदीप कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन करके किया।
बैठक के दौरान निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के छात्र हमारे अपने बच्चे हैं इनके उज्वल भविष्य के प्रति हम सभी को पूर्ण निष्ठा के साथ मेहनत करना भी हमारी जिम्मेदारी है । तथा शिक्षक हमारे पारिवारिक सदस्य हैं उनकी आवश्यकताओं को पूरा करना हमारा परम लक्ष्य है । विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के बिंदुओं पर प्रश्न पूछे ।
मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने कक्षा अध्यापकों से छात्रों की उपस्थिति, मूल्यांकन विधि, अंकों का प्रतिशत सहित कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रत्येक छात्र की विधिवत काउंसलिंग की जाएगी जिससे उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास करना आसान होजाएगा।
उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने कहा शिक्षक एक मत होकर जो भी ठान लेते है तो कठिन से कठिन लक्ष्य भी साध्य हो जाता है।
प्रधानाचार्य श्री संजय विष्ट ने NEP पर विस्तार से प्रकाश डाला।
हेड मिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने आभार व्यक्त किया। शिवा सिंह ने मंच संचालन किया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …