पौधारोपण कार्यक्रम का आज छठवें दिन सपाईयों ने कई जगह लगाए पौधे

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पेड़ पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलने वाले राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारीयों ने अपने-अपने क्षेत्र में पौधारोपण किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने अंगूरी बाग स्थित अपने निवास पर पौधारोपण किया , जिला उपाध्यक्ष मसरूर खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर पौधा लगाया , वहीं जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने भी अपने विद्यालय में एक नीम का पेड़ लगाया। विधानसभा अध्यक्ष छात्र सभा तस्लीम खान ने अपने साथियों के साथ पौधारोपण किया, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री देव सिंह यादव ने अपने क्षेत्र में पौधारोपण किया। वहीं समाजवादी पार्टी के सह मीडिया प्रभारी विशाल यादव ने कमालगंज स्थित अपने गांव में पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि इस एक सप्ताह के पौधारोपण कार्यक्रम में आज छठवें दिन समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीयों ने लगभग 1000 से अधिक पौधारोपण कर दिया है। वह समस्त पदाधिकारीयों से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा पौधा लगा करके इस पौधारोपण कार्यक्रम को राष्ट्रीयS अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों का पालन कर इसे सफल बनाने का काम करें। इस पौधारोपण में जिन-जिन पदाधिकारीयों ने पौधे लगाए हैं अथवा नहीं लगाए हैं दोनों की सूचना प्रदेश कार्यालय को जिला पार्टी कार्यालय से भेजी जाना आवश्यक है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *