सपा का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा कामलगंज ब्लॉक के ग्राम नगला जोध

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा गठित किया गया प्रतिनिधि मंडल कमालगंज स्थित ग्राम नगला जोध में सपा के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद पाल के घर पहुंचा। जहां पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अरविंद पाल के पूरे परिवार के सदस्यों से मुलाकात की । बात करने के उपरांत दूसरे पक्ष की भी बात सुनी गई और विवादित जमीन भी देखी गई, जहां अरविंद पाल के अनुसार गलत तरीके से दूसरे पक्ष ने खिड़की और गेट लगवाए व उनके परिवार की महिलाओं को मारा पीटा । इस अवसर पर वहां के सीओ, नायब तहसीलदार एवं इंस्पेक्टर मौके की नजाकत को देखते हुए अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी में प्रथम दृष्टया प्रतिनिधिमंडल के अनुसार अरविंद पाल के साथ गलत हुआ पाया गया साथ ही यह भी पाया गया की पुलिस की भी दूसरे पक्ष ने नहीं सुनी। इस मौके पर पूर्व सांसद मुन्नू बाबू ने दोनों दोनों पक्षों की बात सुनकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया व जमीन को लेकर खड़े विवाद को बीच का रास्ता निकालने पर जोर दिया। जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा की प्रथम दृष्टया मामला यह प्रतीत होता है कि अरविंद पाल के साथ गलत हुआ और इन्हें न्याय मिलना चाहिए। चंद्रपाल सिंह यादव ने साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी का कोई कार्यकर्ता अपने आप को अकेला ना समझे समाजवादी पार्टी हर कार्यकर्ता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा वह अपने कार्यकर्ता के साथ गलत नहीं होने देंगे और अगर जरूरत पड़ी तो उच्च अधिकारियों से भी बात करेंगे। डॉ नवल किशोर शाक्य ने कहा की उत्तर प्रदेश की सरकार के शासन और प्रशासन से अपील है कि पीड़ित को न्याय अवश्य दिया जाए, समाजवादी पार्टी हर पीड़ित के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के खड़ी है व गांव के पिछड़े लोगों को दबाया न जाए। पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वह जनपद के उच्च अधिकारियों से भी अपील करते हैं कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बगैर सत्ता पक्ष के दबाव में आए पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करें। प्रदेश सचिव एवं अमृतपुर से विधानसभा प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने कहा कि वह और उनकी पार्टी अपने कार्यकर्ता के साथ हुए अन्याय को लेकर उच्च अधिकारियों से बात करने के लिए और उसे न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। वह चाहते हैं कि पीड़ित को उचित न्याय मिले और उसकी जमीन वापस मिले। पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने कहा यह मामला सत्ता संरक्षण का लगता है और चूंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है फिर भी यह जरूर दिख रहा है कि सत्ता पक्ष के सहयोग से पीड़ित सपा ब्लॉक अध्यक्ष के परिजनों से पिटाई हुई उसी पर पुलिस द्वारा मुकदमा भी लिख दिया गया। यह अन्याय और अत्याचार की पराकाष्ठा है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा, जिला महासचिव इलियास मंसूरी , भोजपुर विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष बृजेश पाल ने प्रतिनिधिमंडल में मौजूद रहकर पीड़ित परिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा दिलाए जाने की अपील की। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव सुभाष पाल, राजेंद्र पाल, राकेश दिवाकर राका, नफीस अहमद ,अनुराग यादव, अशोक अंबेडकर ,बंटी यादव, शिव शंकर शर्मा ,अत्ताउल्लाह, इरफान, खुर्शीद नेता ,गौरव यादव, शिवम यादव, अखिल कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि आज की रिपोर्ट प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेश नेतृत्व को भेज दी जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की जाएगी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *