खुद भी खायेंगे और घर परिवार में सभी को खिलाएंगे फाइलेरिया से बचाव की दवाछात्रों ने ली शपथ

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)जनपद सहित प्रदेश के 27 जिलों में आगामी 10 अगस्त से फाइलेरिया यानि हाथी पांव से बचाव की दवा खिलाई जायेगी l
इसी क्रम में पीसीआई संस्था द्वारा भारतीय पाठशाला, भारतीय महाविद्यालय, में छात्रों अध्यापकों ने अभियान को हर स्तर से सफल बनाने की शपथ ली l
इस दौरान भारतीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमन प्रकाश ने कहा कि हम सभी को आने वाली 10 अगस्त से चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में फाइलेरिया से बचाव की दवा खानी है l
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ आलोक बिहारी लाल ने मौजूद छात्रों शिक्षकों को बताया कि फाइलेरिया मक्षरों से फैलने वाला रोग है यह हम सभी को जीवन भर के लिए दिव्यांग बना सकता है l
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने कहा फाइलेरिया क्यूलेक्स मक्षर के काटने से फैलने वाली लाईलाज बीमारी है l इसको हम सिर्फ़ साल में चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के दौरान खिलाई जाने वाली दवा के खाने से ही रोक सकते हैं l
इस दौरान भारतीय महाविद्यालय के अध्यापक, छात्र और पीसीआई से अनुपम मिश्र मौजूद रहे l

Check Also

बीएचयू में सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करने वाले छात्र सस्पेंड, 11 माह बाद हुई कार्रवाई

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का विरोध और पीड़िता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *