लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सीएम योगी ने आज शनिवार को कहा कि इस बार चुनाव 80 बनाम 20 होगा। इसमें 80 प्रतिशत भागीदारी भाजपा की होगी। बाकी 20 प्रतिशत हिस्से में बाकी सभी दल होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा कि भाजपा इस बार 300 से ज्यादा सीट जीतेगी। चुनाव में विपक्ष की चुनौती के सवाल पर योगी ने कहा कि 2019 में सबसे गठबंधन हुआ। सपा, बसपा और लोकदल समेत सभी पार्टियां एक साथ आ गई थी। तब भी भाजपा ने सबसे ज्यादा 64 सीट जीती थीं। इसके बाद बसपा को 10 और सपा को पांच सीट मिली थी। मैंने तब भी कहा था कि भाजपा 65 सीटें जीतेगी।
सीएम योगी ने कहा कि इस बार सभी विरोधी दल अलग चुनाव लड़ रहे हैं। इससे ये बात साफ है कि बीजेपी फिर 300 से ज्यादा सीट जीतेगी। स्वस्थ लोकतंत्र में कुछ सीटें विपक्ष को भी मिलेंगी और ये होना भी चाहिए। चुनाव को कठिन परीक्षा बताए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव उन लोगों के लिए कठिन और चुनौतीपूर्ण इम्तिहान होता है जो अधूरी तैयारी होने के कारण भयभीत होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए चुनाव परीक्षा नहीं बल्कि उत्सव है।
उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार ने पांच साल सिर्फ जनहित के काम किए हैं। इसलिए उनकी चुनाव में जाने की तैयारी पूरी है। सीएम योगी ने इसकी तुलना परीक्षा में जाने वाले छात्रों से की और कहा कि जो छात्र पूरी साल पढ़ाई करते हैं वो परीक्षा के समय घबराते नहीं हैं। परीक्षा में घबराहट उन छात्रों को होती है, जो सालभर क्लास में जाते नहीं है और जिनकी तैयारी अधूरी होती है। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं मानता हूं कि हमारे लिए चुनाव परीक्षा नहीं उत्सव है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …