फर्रुखाबाद की चारों विधान सभा सीटों पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को होगा मतदान

फर्रुखाबाद।(आवाजन्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी। जनपद में आगामी 20 फरवरी को विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होगा। जिला प्रशासन नें बैठक कर पूरी तैयारी कर ली है। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।
जिले में 20 फरवरी को चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस भी हरकत में आ गयी। जिले भर में खम्भों और दीबारो पर लगे होर्डिंग और पोस्टर उतारने का काम भी शुरू हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिले में मतदान से लेकर पूरा कार्यक्रम जारी किया है, जिसके तहत 25 जनवरी को जिले में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। 1 फरवरी को नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक, 2 फरवरी बुधवार को नाम निर्देशन की जाँच, 4 फरवरी को नाम वापसी, मतदान 20 फरवरी को व मतगणना 10 मार्च गुरुवार को होगी। विधानसभा चुनाव में इस बार 21 हजार 388 युवा पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं जिले की चार विधानसभा सीटों पर 13 लाख 92 हजार 269 मतदाता प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। जिले में इस बार 80 या उससे अधिक आयु के 18 हजार 155 बुजुर्ग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस वर्ष कायमगंज विधान सभा में कायमगंज-3,91,682,अमृतपुर-3,13,095,फर्रुखाबाद-3,69,982, भोजपुर-3,17,510 मतदाता मतदान करेंगे। इसके साथ ही 18 से 19 वर्ष के -21388, 20 से 29 वर्ष के -311108, 30 से 39 वर्ष के -362546, 40 से 49 वर्ष के -285138, 50 से 59 वर्ष के -208575, 60 से 69 वर्ष के -124869, 70 से 79 वर्ष के -60490, 80 वर्ष व इससे अधिक -18155 रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *