राहुल गांधी की जाति पूछने पर अनुराग ठाकुर पर भड़के अखिलेश यादव,बोले : ’तुम पूछ के दिखाओ जाति’

नई दिल्ली।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में मानसून और बजट सत्र के दौरान मंगलवार पक्ष-विपक्ष में काफी गहमा-गहमी देखने को मिला। दरअसल, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच जमकर बहस हो गई। इस बहस में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव भी कूद पड़े।
भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर राहुल गांधी की जाति को लेकर बोलने लगे जिसके बाद पूरे सदन में हंमागा होने लगा। बजट पर भाषण के दौरान अनुराग ठाकुर ने कह दिया कि जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं। अनुराग ठाकुर के इस बयान से विपक्षी सांसद बेहद नाराज होकर हंगामा करने लगे। हालांकि अनुराग ठाकुर ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
वहीं, राहुल गांधी ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि इन्होंने मुझे गाली दिया है, मेरा जितना अपमान करना है करिए लेकिन याद रखिए जाति जनगणना होकर रहेगी। वहीं जाति पूछने से नाराज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल करते हुए कहा कि जाति कैसे पूछ सकते हैं? अखिलेश ने सभापति से कहा- वो (अनुराग ठाकुर) मंत्री रहे हैं। बड़े नेता हैं, बड़ी बात कर रहे थे। दुर्योधन शकुनी तक ले आए। आप जाति कैसे पूछ सकते हैं। तुम पूछ के दिखाओ जाति। कैसे पूछ दी जाति?

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *