फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व के आवाहन पर फर्रुखाबाद जिला कमेटी के नेतृत्व में आज कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन अपरजिलाधिकारी को सौंपा।
कांग्रेस जिला कमेटी की अध्यक्ष शकुन्तला के नेतृत्व में काग्रेस ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन अपरजिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया कि प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती से आम जनता,किसान,विद्यार्थी,श्रृमगार आदि सभी परेशान हैं, जिससे उद्योग धन्धों पर बुरा असर पड रहा है। उत्पादन कम हो रहा है और वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ रही है। बिजली कटौती के कारण किसान अपनी फसलों की ट्यूबवेल से सिचाई भी नहीं कर पा रहे हैं,जिससे उनकी फसलों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है।
इस अवसर पर पुन्नी शुक्ला,विनोद कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …