सीएम योगी के निर्देश पर जमींदोज कर दी गई दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता की बेकरी

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान की बेकरी को दो बुलडोजरों की मदद से सिर्फ डेढ़ घंटे के भीतर जमींदोज कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बाद शनिवार को सुबह 11ः00 बजे इस बेकरी को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर पहुंचा।
यहां पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह और अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह के साथ एसडीएम सोहावल अशोक सैनी की मौजूदगी में भारी पुलिस फोर्स को लेकर कार्रवाई शुरू की गई। सुबह पहले बुलडोजर ने बेकरी की दीवार के एक हिस्से को ध्वस्त ही किया था कि वह तालाब की कच्ची मिट्टी में फंस गया। इसके बाद कार्रवाई रुक गई। प्राधिकरण की ओर से दूसरा बुलडोजर मंगाया गया। करीब एक घंटे बाद दोपहर 12ः00 बजे दूसरा बुलडोजर पहुंचा।
इसके बाद बेकरी को ध्वस्त करने की प्रक्रिया फिर से शुरू हुई। थोड़ी ही देर में एक और बुलडोजर भी आ गया। इसके बाद दो बुलडोजरों ने मिलकर दोपहर 1ः30 बजे तक पूरी बेकरी को जमींदोज कर दिया। बेकरी के भवन के साथ इसकी दीवारें भी गिरा दी गईं। इसके बाद तालाब के दूसरे हिस्से में आरोपी सपा नेता की ओर से दीवार घेर कर किए गए कब्जे को भी धराशाई कर दिया गया। आरोपी के घर को भी ढहाया जाएगा।
आरोपी मोईद खान की बेकरी पर शनिवार को सहायक खाद्य आयुक्त मानिकचंद सिंह ने छापामारी की कार्रवाई की। इस दौरान बेकरी में बन रहे खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। इसके बाद बेकरी को सील कर दिया गया है। सहायक आयुक्त मानिक चंद ने बताया कि बेकरी का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बेकरी काफी बड़े भूखंड पर कब्जा करके बनवाई गई थी। भूखंड के एक हिस्से में बेकरी थी जबकि बड़े हिस्से में फसल बोई गई है।
इससे पहले, अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में बालिका से दुष्कर्म के आरोपी से सुलह-समझौता करने का दबाव बनाते हुए धमकी देने के मामले में पुलिस ने भदरसा नगर पंचायत चैयरमैन व दो सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज एफआईआर में पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भरतकुंड पिपरा निवासी रामसेवक दास ने बताया कि चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा व एक अन्य व्यक्ति के साथ जिला महिला चिकित्सालय पहुंचे और रात करीब 11 बजे प्राइवेट वार्ड में भर्ती रेप पीड़िता के परिजनों से मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाने लगे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *