राम मंदिर बनने के बाद परिवार के साथ जाएंगे अयोध्या और राम लला के करेंगे दर्शन : अखिलेश यादव

दक्षिणा तब दी जाती है, जब आप भगवान के दर्शन करते हैं

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में राम मंदिर और धर्म से जुड़ी राजनीति के मुद्दे पर खुलकर बात की। अखिलेश यादव ने अपना अयोध्या दौरा टाल दिया है।
अयोध्या जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या जाएंगे और राम लला के दर्शन करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि हम तो बचपन से ही मंदिर जा रहे हैं। भाजपा को लगता है कि अगर कोई मंदिर जा रहा है तो उनके इलाके में अतिक्रमण हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि हम दिखाने के लिए पूजा-पाठ नहीं करते। हम घर में किसको पूज रहे हैं ये नहीं दिखाते। हमारे धर्म में दक्षिणा देने की बात है। दक्षिणा तब दी जाती है, जब आप भगवान के दर्शन करते हैं।
सपा सुप्रीमों ने आगे कहा कि जिस दिन भगवान श्रीराम का मंदिर बन जाएगा, हम दर्शन करने जाएंगे, परिवार के साथ जाएंगे और दक्षिणा भी देंगे। उन्होंने कहा कि मैं कही भी जाता हूं किसी भी जगह सिर झुकाता हूं। इससे भाजपा वालों को क्या परेशानी है? इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि अयोध्या जमीन मामले की सच्चाई जल्द ही लोगों के सामने आएगी। जब से माहौल बदला है अधिकारी चुपचाप बता रहे हैं और कागज भी दिखा रहे हैं। जब समय आएगा तो हम भी सब कहेंगे।
बताते चलें कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव आयोजित कराए जाएंगे। इसके तहत 10 फरवरी से 7 मार्च तक वोटिंग की जाएगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के तहत मतदान किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण का 14 फरवरी, तीसरे चरण का 20 फरवरी, चैथे चरण का 23 फरवरी, पांचवे चरण का 27 फरवरी, छठे चरण का 3 मार्च और सातवें चरण का 7 मार्च को मतदान होगा। पहले चरण में 58, दूसरे चरण में 55, तीसरे चरण में 59, चैथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60, छठे चरण में 54 और सातवें चरण में 57 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *