विनेश फोगट के सन्यास वाले फैसले पर ताऊ महावीर फोगाट का बड़ा बयान,कहा : जब भारत वापिस आएगी, तो समझाएंगे

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पेरिस में 2024 ओलंपिक में कुश्ती फाइनल से अयोग्य घोषित होने के एक दिन बाद पहलवान विनेश फोगट ने गुरुवार को अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की। उनके इस फैसले पर उनके ताऊ महावीर फोगट ने भी प्रतिक्रिया दी है और इस फैसले को वापस लेने की बात कही है।
महावीर फोगाट ने कहा कि जब भी विनेश आएगी तो उसे समझाएंगे कि अभी और खेलना है और वह अपने संन्यास का फैसला बदल ले। हम उससे दिल छोटा नहीं करने और अभी से 2028 ओलंपिक की तैयारी में जुटने को कहेंगे। मैं बजरंग पूनिया और हम सभी मिलकर उसे समझाएंगे। उन्होंने कहा कि 2016 में वह इंजरी की वजह से ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाई थी। 2020 और 2024 में फेडरेशन और बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से वह दबाव में थी। महावीर फोगाट ने कहा कि जो भी खिलाड़ी इस स्तर तक पहुंचता है और जब इस तरह के हालात बन जाते हैं तो वह गुस्से में इस तरह के फैसले ले लेता है। यह उसका तीसरा ओलंपिक था और इतना करीब पहुंचकर खाली हाथ रह जाना दिल तोड़ देता है।
इससे पहले विनेश ने पोस्ट में लिखा, ‘अलविदा कुश्ती 2001-2024।’ विनेश ने अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला 5-0 के अंतर से जीता था और ओइम्पिक्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थीं। हालाँकि, केवल 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें फाइनल मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ एब्रिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में अपील की है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस इवेंट के लिए सिल्वर मेडल दिया जाए। हरियाणा का 29 वर्षीय पहलवान तीन बार का ओलंपियन है, जिसने तीनों खेलों में तीन अलग-अलग वजन श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा की है। जबकि उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक में 48 किग्रा महिला कुश्ती में भाग लिया, उन्होंने टोक्यो में 2020 ओलंपिक में 53 किग्रा महिला कुश्ती में भाग लिया, और 2024 में पेरिस में 50 किग्रा महिला कुश्ती में भाग लिया।

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्यवाही को बताया असंवैधानिक, अफसर जज नहीं बन सकते,सरकार को लगाई कडी फटकार

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा सरकारों की बुलडोज़र कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज़ हैं। सुप्रीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *