भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर बोले खान सर : ‘युद्ध नहीं रुकना चाहिए था‘

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। खान सर कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। इसी बीच उनका एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर अपनी असहमति जताई। उनका कहना था कि अगर आप अपने देश में शांति चाहते हो तो इसका आखिरी उपाय युद्ध है। खान ने युद्ध को लेकर गांधी और भगत सिंह का भी जिक्र किया। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि जब कोई मरीज बीमार होता है तो उसे टेबलेट भी दिया जाता है और इंजेक्शन भी। इसी तरह गांधी अंग्रेजो के लिए टेबलेट थे और भगत सिंह इंजेक्शन थे।
खान ने भारत और पाक सीजफायर को गलत बताते हुए कहा कि सरकार को युद्ध नहीं रोकना चाहिए था। उन्होंने कहा कि किसी देश में शांति के लिए युद्ध अंतिम उपाय होता है। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने देश में शांति चाहते है तो युद्ध करना ही पड़ेगा। इसको लेकर खान ने कहा कि समुंदर खारा नहीं होता तो लोग उसे पी जाते। उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर युद्ध इतना ही खराब होता तो बांसुरी बजाने वाले कृष्ण कभी भी महाभारत का युद्ध होने ही नहीं देते।
खान से सवाल किया गया कि गांधी जी तो अहिंसा के अपनाने की सलाह देते है, लेकिन आप बोल रहे कि युद्ध रुकना नहीं चाहिए था? इस सवाल जवाब देते हुए खान ने कहा कि गांधी अहिंसा के पुजारी थे, क्योंकि उस समय अंग्रेजों का राज था और अंग्रेजों के पास बहुत सारे हथियार थे। उन्हें सिर्फ अपने संगठन को मजबूत करना था, और उसे बनाने में बहुत अधिक समय लगता था। भगत सिंह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गरम दल को दबाना आसान होता है लेकिन नरम दल को दबान आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जब कोई मरीज बीमार होता है तो उसे टेबलेट भी दिया जाता है और इंजेक्शन भी। इसी तरह गांधी जी टैबलेट थे और भगत सिंह उनके लिए इंजेक्शन थे।
हमले की रणनीति पर बोले खान
खान ने कहा कि सरकार ने उरी हमले के समय जो रणनीति अपनाई थी, वही रणनीति उन्होंने पहलगाम हमले अपनाई। जैसे 10 दिन बाद अटैक करना, रात में अटैक करना और एयर फोर्स को लेकर घुस जाना। उन्होंने कहा कि नेवी किसलिए बैठी है? छठ पूजा करने के लिए।
धर्म पूछकर मारने की बात पर बोले खान
खान सर से सवाल पूछा गया कि आतंकवादी ने पर्यटकों से धर्म पूछकर मारा, और कहा कि मोदी को जाकर बताना। इसको लेकर आप क्या समझते हैं? इस बात का जवाब देते हुए खान ने कहा कि भारत को पाकिस्तान को पूरी तरह से मारकर ये बात बतानी चाहिए कि तुम्हारे आतंकवादी आए थे और कहा था कि मोदी को बताना। इसके आगे उन्होंने कहा कि आतंकवादी की डेड बॉडी भारत में लाकर मेडिकल हॉस्पिटल को देनी चाहिए, ताकि बच्चे उससे ऑपरेशन करना सीख सके। खान ने कहा कि मुझे ये बिल्कुल बेवकूफी वाली बात लगती है कि सरकार कहती है कि मुझे पाकिस्तान में आतंकवाद को खत्म करना है न कि पाकिस्तान को। उन्होंने कहा कि इसका मतलब वहीं है जैसे कि हम पेड़ काटने की बात करें और जुड़े रहने दे। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को पाकिस्तान का बैक सपोर्ट मिलता है।

Check Also

मोदी रिटायर हों तो नितिन गडकरी बनें अगले प्रधानमंत्री : कांग्रेस विधायक

‘‘कांग्रेस विधायक बेलूर गोपालकृष्ण ने येदियुरप्पा का दिया उदाहरण‘‘‘‘नितिन गडकरी की जमकर की तारीफ‘‘नई दिल्ली।(आवाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *