‘‘राज्य की जनता के साथ हुआ धोखा’’
’‘पीएम को बिहार की जनता से मांगनी चाहिए माफी’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर राजद सांसदों ने संसद में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा कि एक समय नीतीश कुमार भी बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग कर रहे थे।
मीसा भारती ने कहा कि आज बिहार में डबल इंजन की सरकार है। अपने बिहार दौरे पर पीएम ने कहा था कि राज्य को विशेष पैकेज दिया जाएगा, लेकिन अब पीएम को याद नहीं है कि उन्होंने पहले क्या कहा था? बिहार को दी जाने वाली मौजूदा सहायता कम है। किसी न किसी तरह से बिहार की जनता के साथ धोखा हुआ है। पीएम को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से चल रही है, लेकिन केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा। हालांकि सरकार ने बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के पैकेज के तहत अतिरिक्त 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक के फंड अलोकेट किए हैं।