फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान एवं बाइक रैली को लेकर जिले के 8 मंडलों में मंडल कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें मंडल कमेटी को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर को भव्य बनाने के लिए योजना बैठक हुई।
सदर विधानसभा क्षेत्र के फर्रुखाबाद पश्चिम मंडल में आयोजित मंडल कार्यशाला में जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता ने बताया प्रांतीय एवं जनपद स्तरीय कार्यशाला के बाद मंडलों में कार्यशाला आयोजित हुई है आज जनपद के 9 मंडल कंपिल कायमगंज अचरा शमशाबाद बढ़पुर पश्चिम बढ़पुर पूर्वी फर्रुखाबाद पश्चिम मोहम्दाबाद उत्तरी मोहम्मदाबाद दक्षिण में कार्यशाला आयोजित हुई। जिला महामंत्री ने बताया सभी कार्यकर्ताओं को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सप्ताह भर उत्साह और उमंग से मनाने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सहभागिता करनी है प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के अनुसार सभी मंडलों में युवा मोर्चा के द्वारा 10 अगस्त से 13 अगस्त के बीच बाइक रैली का आयोजन होगा जिसमें सभी युवा मोर्चा कार्यकर्ता बाइक पर तिरंगा लेकर यात्रा के लिए निकलेंगे अलग-अलग क्षेत्र में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी को जिम्मेदारियां दी गई है। इसके उपरांत मंडलों के अंतर्गत स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम किया जाएगा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी गैर सरकारी और सरकारी कार्यक्रमों में पार्टी पदाधिकारी हिस्सा लेंगे पार्टी संगठन ने स्वतंत्रता दिवस के इस साप्ताहिक कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाने का फैसला लिया है हम सभी कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी के साथ सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जुटेंगे।
इस अवसर पर फर्रुखाबाद भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विकास पांडे ने भी विचार व्यक्त किया
इस अवसर पर जिला मंत्री अभिषेक बाथम पीयूष त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहें।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …