फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद जनपद के समाजवादी पार्टी के नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथियों को सूचित करना है कि इस समय वोट बढ़ाने का काम बढ़ाने का काम चालू कर दिया गया है, अतः आप सभी से अनुरोध है कि अपने-अपने क्षेत्र में अपने बूथ पर वोट बढ़ाने का काम शुरू कर दें जिससे कि हम आने वाले चुनाव में अपने वोटर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़ा सकें। जिला अध्यक्ष चंदपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार इस वोट बढ़ाने के कार्यक्रम के तहत फर्रुखाबाद सदर क्षेत्र से प्रभारी पूर्व विधायक विजय सिंह के पुत्र विक्की सिंह रहेंगे, अमृतपुर से प्रभारी पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश सचिव डॉ जितेंद्र सिंह यादव, कायमगंज से प्रभारी पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश सचिव सर्वेश अंबेडकर एवं भोजपुर से प्रभारी पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी होंगे। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि संगठन स्तर पर इसकी सुचारू मॉनिटरिंग हेतु जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शाक्य को फर्रुखाबाद सदर एवं भोजपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिला महासचिव इलियास मंसूरी को कायमगंज विधानसभा एवं अमृतपुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। दोनों संगठन प्रभारी से अपेक्षा की गई है कि अपने-अपनी विधानसभाओं की दैनिक रिपोर्ट बनाकर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव जी को देंगे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …