सपाइयों ने मनाई वीरांगना फूलन देवी की जयंती,किया नमन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज वीरांगना स्वर्गीय फूलन देवी पूर्व सांसद की जयंती आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में कई सपाइयों के साथ वीरांगना फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि फूलन देवी एक संघर्ष की जीती जागती मूर्ति हैं। जिस प्रकार से वह पिछड़े समाज की महिला होकर के भी उन्होंने अपने ऊपर हुए जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई और अपने से बहुत बड़े ऐसे लोगों से लड़ी वह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने हमेशा से ही पिछड़े और गरीब समाज को उठाने का काम किया और उनके संघर्ष को देखते हुए उन्हें देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में सांसद बनाया। आज हम उन्हें याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।उन्होंने कहा उनके संघर्षों से बहुत कुछ सीखने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी गरीबों और शोषितों का दमन कर रही है समाजवादी पार्टी इसके लिए लगातार संघर्ष करेगी और उनकी आवाज बनकर दिल्ली की संसद भवन में उनके न्याय के लिए लड़ेगी। इस मौके पर जनपद के प्रभारी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव सुमित यादव, राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा सुजीत तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शाक्य, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, बंटी यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी, कार्यक्रम के प्रभारी अवधेश पांडे, जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी अनुराग यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर विनीत परमार, जिया उल हक, पूजा कठेरिया, निजाम अंसारी, रामपाल यादव, चंद्रेश राजपूत, अखिल कठेरिया,अमीर सिंह ,मो.शरीफ, कृष्ण कुमार, शिवम कुमार, सीलू, मुख्तार आलम, शिवशंकर शर्मा पंकज कुमार, सचिन पांडे आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने किया।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *