कन्नौज मामले पर बोले बृजेश पाठक : ’समाजवादियों के डीएनए में है गुंडई और अराजकता’

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) गाजियाबाद में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने तिरंगा कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस दौरान उन्होंने भीम राव आंबेडकर की मूर्ति पर साफ-सफाई की साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। जहां बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सपा के डीएनए में गुंडई और अराजकता भरी पड़ी है। बृजेश पाठक ने ये कमेंट कन्नौज में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने के मामले में सपा नेता का नाम सामने आया है सपा नेता नवाब सिंह यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी बताया जा रहा है।
बृजेश पाठक ने कोलकाता में हुई ट्रेनी नर्स के साथ हैवानियत के मामले में कहा कि हम और हमारी सरकारी पीड़ित परिवार के साथ खड़े है पीड़ित परिवार को न्याय मिले और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
आरोपी को लेकर सपा ने दी सफाई
वहीं, सपा के तरफ से नोटिस जारी करते हुए सफाई दी गई है कि वह सपा की सदस्यता 5 साल पहले ही छोड़ चुका था,अब पार्टी से उसका कोई लेना देना नहीं है। साजिश के तहत समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *