यूपी के 4 हजार से ज्यादा डॉक्टरों की हड़ताल, ओपीडी समेत मेडिकल की कई सेवाएं प्रभावित

ब्रजेश चतुर्वेदी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के 4 हजार से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर आज हड़ताल पर बैठे हैं। इसके चलते प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू समेत लगभग सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी समेत मेडिकल की कई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर से राजधानी के श्यामाबाजार इलाके में स्थित सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। उसका शव शुक्रवार को बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसे लेकर महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर देश-भर के रेजिडेंट डाक्टरों में रोष है। इस मामले में इंसाफ की मांग को लेकर डॉक्टर्स जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहें हैं।
वही आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस्तीफा दे दिया है। इस मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी। हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था। इस घटना के बाद से देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं और डॉक्टर एसोसिएशन न्याय की मांग कर रहे हैं। इस बीच कॉलेज के प्रिंसिपल को इस्तीफा देना पड़ा है।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *