कन्नौज : पार्टी से निष्कासित मुनीश मिश्रा फिर भाजपा में शामिल

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड जिले व जिले के  प्रभारी के रूप में कार्य देख रहे मुख लाल पाल की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत द्वारा पूर्व में पार्टी से निष्कासित चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता मुनीश मिश्रा जो भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न दायित्व पर काम करते हुए जिला संगठन में  जिले के उपाध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं  लगातार पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को देखते हुए उन्हें  भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिला कर पुनः पार्टी में उनकी वापसी सुनिश्चित कराई गई।वही जिला अध्यक्ष ने कहा मुनीश मिश्रा द्वारा लगातार पार्टी से निष्कासित रहने के बाद भी पार्टी की रीति नीति के आधार पर काम किया और पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा ईमानदारी पर आंच नहीं आने दी जिसको देखते हुए पार्टी द्वारा आज उनको पुनःपार्टी सदस्यता दिला कर भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया गया है । वही मनीष मिश्रा ने कहा कि वह कभी भी भारतीय जनता पार्टी से अलग नहीं थे वह हमेशा ही पार्टी के प्रति निष्ठावान और इमानदार रहे हैं तथा आगे भी भारतीय जनता पार्टी के लिए अपना संपूर्ण जीवन निछावर करते हुए पार्टी के दिए गए दिशा निर्देशों पर अमल करते हुए पार्टी की रीति नीति को पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ाएंगे ।इस मौके पर पूर्व विधायक बनवारीलाल दोहरे जिला उपाध्यक्ष जीतू तिवारी,  जिला उपाध्यक्ष अरवेष  पाल, जिला महामंत्री हरि बकस सिंह, जिला महामंत्री शैलेंद्र द्विवेदी, जिला महामंत्री रामवीर कठेरिया, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता,अशोक सिंह,ओमी चतुर्वेदी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नेहा त्रिपाठी,नगर अध्यक्ष कन्नौज आशुतोष मिश्रा सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

सुनहरा रहा बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर : 1 बार मंत्री और 7 बार बने विधायक,22 नवम्बर को पुण्य तिथि

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *