कन्नौज : कोविड टीकाकरण की खराब प्रगति पर डीएम का दो एसडीएम को अल्टीमेटम

इसी माह शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल न हुआ तो होगी कठोर कार्रवाई

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
टीकाकरण की प्रगति खराब होने पर नोडल  जिम्मेदार होंगे। प्रतिदिन समीक्षा कर नोडल अफसर प्रतिदिन के टीकाकरण प्रगति की रिपोर्ट हर शाम उन्हें देंगे। नवम्बर 2021 तक शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं। कोटेदार कोविड टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग करें। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड टीकाकरण की खराब प्रगति के दृष्टिगत आयोजित आकस्मिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद में कोविड टीकाकरण के प्रथम टीके की 52 -53 प्रतिशत की ही मात्र प्रगति के दृष्टिगत कड़ी फटकार लगाते हुए सभी नोडल चिकित्सकों/ एम0ओ0आई0सी0 को कल तक आगामी दो सप्ताह हेतु प्रोग्राम निर्धारित कर हार्ड कॉपी में प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की जनपद में उमर्दा व कन्नौज विकास खण्ड की खराब स्थिति के दृष्टिगत क्लस्टर निर्धारित कर आशा एवं आंगनवाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे कराते हुए उसी क्रम में विकास खण्ड में विभिन्न स्थानों पर एक साथ कैम्प लगाए जाएं जिससे टीकाकरण में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी दो सप्ताह में कम से कम 70 प्रतिशत की प्रगति पूर्ण कर ली जाए एवं इस माह के अंत तक शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नोडल/एम0ओ0आई0सी0, ए0बी0एस0ए0, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, के साथ संबंधित उपजिलाधिकारी के साथ बैठक कर प्रतिदिन की प्रगति में आने वाली कमी की समीक्षा कर प्रगति में तेजी लाएं एवं प्रतिदिन की रिपोर्ट भी स्वयं प्रेषित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री गरिमा सिंह, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री विकल्प श्री सहित उपजिलाधिकारी कन्नौज, तिर्वा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य सेवाओं में ढील : आठ डॉक्टरों पर गिरी गाज, बर्खास्तगी के आदेश

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। ड्यूटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *