फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कोविड-19 कोरोना के दूसरे वैरियंट ओमीक्रोन पर अंकुश पाने के लिए डीएम-एसपी ने फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आज निजी अस्पतालों के डाक्टर्स व संचालकों के साथ बैठक कर 100 प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बैठक के दौरान निजी अस्पतालों के डाक्टर्स व संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड महामारी की तीसरी लहर आने की संभावना है। कोविड महामारी के दृष्टिगत जनपद में तेजी के साथ कोविड वैक्शीनेशन कराना है, ताकि तीसरी लहर का जनसामान्य पर कम प्रभाव पड़ सके।
उक्त वैक्शीनेशन कार्य में निजी अस्पताल संचालक वैक्शीनेशन कैम्प में स्टाफ लगाने हेतु मैनपावर उपलब्ध कराकर जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान करें, जिससे तीसरी लहर आने से पहले 100 प्रतिशत व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया जा सके।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …