एसपी व सीएमओ ने ली कोरोना खात्मे की प्री प्रकाशन डोज

सभी लोग जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं- कोरोना से सुरक्षा पाएं : एसपी मीणा

सीएमओ आफिस में 20 लोगों ने प्री काशन डोज ,

पहले दिन  441 लोगों ने ली प्री काशन डोज

फर्रुखाबाद | (आवाज न्यूज ब्यूरो)  कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गंभीर बीमारी से ग्रसित  60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों  और फ्रंट लाइन वर्कर को  सोमवार से एहतियाती डोज लगना शुरू गया | इसी क्रम में पुलिस लाइन में लगे टीकाकरण बूथ पर पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा सहित अन्य लोगों ने तो वहीँ  मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार सीएमओ डॉ सतीश चंद्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह, डॉ सर्वेश यादव, डॉ उमेश चन्द्र, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुराग वर्मा, डॉ दीपक कटारिया, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा,  जिला मलेरिया अधिकारी के पी द्वेदी, डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह स्टेनो सत्यवीर सिंह, अपर्णा पांडे, राममोहन कटियार, रामनाथ, महेश चन्द्र मिश्र, अवनीश यादव  सहित लगभग 20 लोगों ने एहतियाती डोज (प्री काशन)  लगवाई  |इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली ने कहा कि सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क लगायें, सामाजिक दूरी का पालन करें, निरंतर अपने हाथों को धोते रहें और बिना  वजह बाहर न जाएँ,  अगर हम ऐसा करेंगे तो काफी हद तक कोरोना से बचे रहेंगे |पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा  ने कहा कि जिन लोगों को कोरोना से बचाने के लिए एहतियाती  डोज लगनी है वह समय रहते इसको जरुर लगवा लें | यह हमारी और आपकी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है | इसके साथ ही जनसामान्य से अपील की कि जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है वह जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीकाकरण बूथ पर जाकर टीका लगवा लें  |मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा  ने कहा कि टीकाकरण की सुविधा  जनपद के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर मिलेगी | टीकाकरण के लिए आनलाइन और आन स्पाट रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ॰ प्रभात वर्मा ने बताया कि कॉ-मोर्बिड बुजुर्ग जिनकी दूसरी डोज लेने के बाद नौ  माह  या 39 सप्ताह पूरे हो चुके हैं ऐसे बुजुर्ग चिकित्सक से लिखित परामर्श ले लें। इस लिखित परामर्श को साथ लेकर टीकाकरण केंद्र पर आएं और एहतियाती डोज लें। उन्होंने बताया कि कोरोना के नए वैरिएन्ट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए खासकर बुजुर्गों को एहतियाती डोज लेना जरूरी। ऐसे बुजुर्गों को जो पहले वैक्सीन लगी थी उनको उसी का डोज दिया जायेगा | डॉ वर्मा ने कहा कि आज लगे टीकाकरण बूथ पर 441 लोगों ने एहतियाती  डोज ली | तो वहीँ 57 स्कूलों में लगे शिविर में 4384 बच्चों के टीके लगे |सीएचसी बरौन के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरमौरा में लगे टीकाकरण बूथ पर 61 वर्षीया  ऊषा देवी ने एहतियाती  डोज लेने के बाद कहा कि मैंने पहले ही अपने दोनों डोज लगवा लीं थी जब मुझे पता चला तो आज एहतियाती  डोज भी लगवा ली है मेरी सभी से कहना है कि टीका जरुर लगवाएं |इस दौरान स्टाफ नर्स वंदना त्रिपाठी, सिविल चिकित्सालय लिंजीगंज के फार्मासिस्ट परितोष अवस्थी, नेत्र परीक्षण अधिकारी संजय बाथम, नौसाद बीसीपीएम विनीता आदि लोग मौजूद रहे |

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *