कोविड टीकाकरण में निजी अस्पताल के स्टाफ ने भी किया सहयोग, निजी चिकित्सालयों के स्टाफ ने 43 जगह पर किया टीकाकरण

सीडीओ ने अपनी देखरेख में टीमें की रवाना , एसीएमओ ने जरारी और दरौरा में लगे टीकाकरण बूथों का किया निरीक्षण 

फर्रुखाबाद |(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में कोविड टीकाकरण अभियान को और अधिक गति मिले इसके लिए मंगलवार को निजी चिकित्सालयों से स्टाफ लिया गया जिसको मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा की देखरेख में शहरी क्षेत्र में 42 और कमालगंज ब्लॉक में 1 टीम बना कर टीकाकरण के लिए रवाना किया गया |इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि जल्द से जल्द कोविड से बचने के लिए टीका लगवा लें| साथ ही अपने आस पास रहने वाले लोगों को भी टीकाकरण के लिए जागरूक करें और कोरोना से कैसे बचा जाये इस बारे में भी बताएं |वहीँ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कमालगंज के अंतर्गत आने वाले गावं जरारी और दरौरा में लगे टीकाकरण बूथों का निरीक्षण कर कहा कि गावं में लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण कर दिया जाये और लोगों को कोविड प्रोटोकाल के पालन के बारे में भी जागरूक किया जाये |जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते हमें विशेष सावधानियां बरतनी हैं। इसमें टीकाकरण एक महत्त्वपूर्ण तरीका है।  इसके अलावा भीड़ वाले स्थानों, जनसभाओं में जाने से बचकर आप संक्रमण के जोखिम से अपने आप को बचा सकते हैं। अगर किसी आयोजन में जाना भी पड़ जाए तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके आसपास के सभी लोग मास्क लगाए हुए हों।जिला वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर मानव शर्मा ने बताया कि  जिले में बड़े पैमाने पर कोविड टीकाकरण जारी है । लोगों को बिना स्लॉट  बुकिंग के भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है ताकि किसी को भी टीकाकरण कराने में दिक्कत न  आए। इसलिए सभी को चाहिए कि पहली डोज के बाद दूसरी डोज समय से लगवा लें | इसके साथ ही जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह जल्द से जल्द अपना टीकाकरण करवा लें,  ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच सकें।उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 11,85,905.लोगों ने वैक्सीन की पहली व 6,07,230 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।साथ ही बताया कि 15 वर्ष से ऊपर के 1,32,220 लक्ष्य के सापेक्ष 26,358 किशोर किशोरियों का टीकाकरण किया गया साथ ही 268 वूस्टर डोज लगाये गए |इस दौरान मुडगावं के प्राईमरी विद्यालय में लगे बूथ पर टीका लगवाने आई 15 बर्ष की आरती ने कहा कि मैंने आज टीका लगवा लिया हैआप सब भी जल्द से जल्द टीका लगवाएं। टीकाकरण हमारी आपकी सुरक्षा के लिए जरुरी है |इस दौरान डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, सिविल अस्पताल लिंजीगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आरिफ सिद्दीकी और नेत्र परीक्षण अधिकारी संजय बाथम आदि लोग मौजूद रहे |

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *