फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) माघ मेले में लगने वाले मेला रामनगरिया की तैयारियों को लेकर आज डीएम-एसपी ने मेला परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थायें पूर्ण कराने के सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आपको बताते चलें कि इन दिनों कोविड-19 कोरोना का दूसरा वैरियंट जिले में तेजी से पौड़ रहा है। इसी के साथ पांचालघाट स्थित हर वर्ष की भांति लगने वाले मेले को और भी भव्य रुप से बनाने के लिए आज जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मेला परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह में व्यवस्थाए पूर्ण करायी जंाए और भव्य रुप में मेला का शुभारंभ कराया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट,क्षेत्राधिकारी सिटी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद, आदि रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …