कन्नौज : लिफ्ट लेकर बाइक लूटने वाले गैंग का इंदरगढ़ पुलिस ने किया खुलासा                         

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा लूट की घटना करने वाले तीन  आरोपियों और दो बाल अपचारियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटर साईकिल, एक तमंचा 315  बोर, दो कारतूस, एक मोबाइल तथा 1450 रूपये नगद बरामद किये गए।

थानाध्यक्ष इन्दरगढ़ पारूल चौधरी के नेतृत्व में थाना इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा अपराध संख्या 224/2024 धारा 309(4),317(2) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त संचिति यादव पुत्र धीरेन्द्र उर्फ धीरी यादव उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज, जीशान पुत्र शहाबुद्दीन उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम पिपरौली शिव थाना बेला जनपद औरैया, सचिन पुत्र सर्वेश कुमार उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम पट्टी ज्ञानी थाना बेला जनपद औरैया व दो  बाल अपचारी  के कब्जे से दिनांक 16 अगस्त 24 को थाना इंदरगढ़ क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटना से सम्बन्धित एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल व एक अदद तमंचा 315 बोर व 02  जिंदा कारतूस व थाना तिर्वा से चोरी एक अदद मोटरसाइकिल हीरो होन्डा स्पलेन्डर बरामद हुई।

पुलिस के मुताबिक वादी राजन पुत्र स्व0 भंवरपाल निवासी ग्राम राजा रामपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज ने मोटर साइकिल स्पेन्डर प्लस न0 यूपी 74 ए के 0784 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट करने के सम्बन्ध में थाना इन्दरगढ़ पर मु0अ0सं0 224/2024 धारा 309(4)/317(2) बी0एन0एस0 में मुकदमा पंजीकृत कराया था। दिनांक 02.09.2024 को कटैया नहर पुल के पास चैंकिग के दौरान 03 व्यक्ति एक स्पेलेन्डर प्लस मोटर साईकिल से आते हुये दिखायी दिये जिनकी पूछताछ से अपना नाम सन्चित यादव पुत्र धीरेन्द्र उर्फ धीरी यादव निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज बताया व दो बालअपचारी तथा सन्चित यादव के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक लूटा गया 01 अदद मोबाइल व 700 रुपये नगद बरामद हुये तथा दो बाल अपचारीयों से क्रमशः 450 रुपये व 300 रुपये नगद बरामद हुये तथा  अभियुक्त संचित की निशानदेही पर एक अन्य स्थान से चोरी की गयी मोटरसाइकिल ग्राम पिपरोली शिव थाना बेला औरैया में स्थित अभियुक्त जीशान व सचिन की दुकान से बरामद हुई बरामदगी के आधार पर अभियुक्त जीशान व सचिन को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

अभियुक्त संचित ने पूछताछ में बताया कि हम लोग सुनसान स्थानो पर खडे होकर हम लोगो में से एक व्यक्ति राह चलते मोटरसाइकिल सवार अकेले व्यक्ति को देखकर उनसे लिफ्ट मांगते है तथा मोटरसाइकिल रुकने के बाद हमारे साथी भी आ जाते है ओर तमंचा लगाकर मोटरसाइकिल व अन्य सामान छीन भी लेते है तथा छीनी हुई मोटरसाइकिल को बेला थाना क्षेत्र में स्थित अपने साथी जिसान व सचिन की दुकान पर मोटरसाइकिल कटवा देते है तथा सभी टुकडो को अलग अलग ग्राहको को बेच देते है तथा लूटा हुआ अन्य सामान अलग अलग जगह कम दाम में बेच देते हैं ।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *