कन्नौज :  नवाब के भाई नीलू यादव का आत्म समर्पण

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) चर्चित रेप कांड के आरोपी नवाब सिंह यादव के छोटे भाई सदर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव ने मंगलवार सुबह कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। वो कोर्ट में पेश हो गया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

नीलू अपने वकील के साथ मंगलवार सुबह 9:15 बजे पॉक्सो एक्ट कोर्ट में पेश हुआ। यहां 10:30 बजे तक कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। नीलू यादव के कोर्ट आने की सूचना पर 11 बजे सदर कोतवाली पुलिस कोर्ट परिसर पहुंची। फिर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद की गई।

नीलू के वकील राकेश तिवारी का कहना है- हम उनको लेकर आए हैं। अब पुलिस को इनाम की राशि मुझे या फिर पास्को कोर्ट की जज महोदया को देनी चाहिए। उनके ऊपर जो भी आरोप लगे हैं, वो सब झूठे हैं। उनका कोई आधार नहीं है। तभी हम लोग सीधे कोर्ट आए हैं। आत्म समर्पण के बाद न्यायिक अभिरक्षा में नीलू ने एक संक्षिप्त बयान दिया और कहा कि उस पर लगे सारे आरोप झूठे है और उन्हें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। पुलिस बेवजह उसके करीबियों का उत्पीड़न कर रही थी इसलिए उसने आत्मसमर्पण का फैसला किया है।

 एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि नाबालिग से रेप के मामले में नवाब सिंह यादव जेल में बंद है। इस मामले में उसके छोटे भाई नीलू यादव ने साक्ष्य मिटाने के प्रयास किए थे। पीड़िता की बुआ को लालच दिया था। जिस कारण पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। एसपी के मुताबिक इस काम के लिए 12 पुलिस टीमें गठित की गई थीं और वे लगातार प्रयासरत थी। नीलू पर एसपी ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। बढ़ता दवाब देखकर नीलू ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। एसपी ने कहा कि वे इस मामले की समीक्षा करेंगे कि कि इतनी सघन छापेमारी और कड़ी घेराबन्दी के बावजूद नीलू आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट तक कैसे पहुंच गया।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *