समाजवादी पार्टी के छात्र एवं पीडीए जागरूकता अभियान के तहत लोहिया वाहिनी ने किया जनसंपर्क

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष “सशक्त पीडीए के शिल्पकार” अखिलेश यादव के निर्देशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्यामलाल पाल की स्वीकृति से एवं समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान जी के नेतृत्व में #जनपदफर्रुखाबाद में #छात्रनौजवानPDAजागरूकता_अभियान के तहत स्वयं समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव/अभियान प्रभारी सुमित कन्हैया के उपस्थिति में राजेन्द्र नगर इंटर कॉलेज, उनरपुर, मेरापुर और संकिशा अमृतपुर में “छात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान” के अंतर्गत “संकल्प पत्र भरवाना एवं पर्चा वितरण” कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुराग यादव और उनकी पूरी कार्यकारिणी के साथियों ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन यादव (जिला सचिव लोहिया वाहिनी), हर्ष यादव, विक्रम यादव, जीतू यादव, मुकेश तिवारी, शीलू सिंह, प्रभाव सिंह, अनूप सिंह, श्रवण सिंह, रक्षपाल जाटव, आलोक यादव, (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, छात्र सभा अमृतपुर), आशीष यादव, प्रभव सिंह, आदर्श यादव, मोहित कुमार, श्री राजकुमार, अनूप यादव (सभासद), राजकिशोर आदि फ़र्रूख़ाबाद के साथी उपस्थित रहे।

Check Also

निशिकांत दुबे के बयानों पर अखिलेश का पलटवार : मुंह न खोलें, उसी में उसकी इज्जत..

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *