बडी खबर : फिर पलट सकती है बिहार की सियासत!

नई दिल्ली।  (आवाज न्यूज ब्यूरो)  बिहार में एकबार फिर सियासत पलट सकती है। दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल में ही मुलाकात की थी। यह मुलाकात 8 महीने के बाद हुई थी। इस मुलाकात के बाद लगातार राजनीतिक गलियारों में नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई। इन सबके बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डड्ढा भी पटना पहुंच गए हैं।
हालांकि, भाजपा और जदयू की ओर से बार-बार यह दावा किया जाता है कि हमारा गठबंधन मजबूत है और हम एकजुट होकर सरकार चला रहे हैं। कई विकास योजनाओं की शुरुआत करने के लिए नड्डड्ढा पटना पहुंचे। वहां पहुंचने के साथ ही उन्होंने सबसे पहले नीतीश कुमार के आवास का रुख किया। वहां नीतीश कुमार से मुलाकात हुई। इस दौरान बैठक बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद रहे। इस मुलाकात के बाद जिस तरीके की तस्वीर सामने आई है, उसे साफ तौर पर लग रहा है कि अ’छे माहौल में बातचीत हुई है। गठबंधन मजबूती के साथ बिहार में चलता रहेगा। नीतीश कुमार लंबे समय के बाद किसी मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन के समापन पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के लिए जनता से अपील की कि वह उनका स्वागत करें। पटना में जन्म लेने वाले नड्डा के कामों की तारीफ करते हुए नीतीश ने भीड़ की ओर आवाज लगाते हुए हाथों से इशारा करते हुए कहा- अरे, खड़े क्यों हो? आगे आकर स्वागत करो नड्डा जी का।

हमसे गलती हुई, दो बार उधर चले गए : नीतीश
सीएम ने कहा कि 2005 से पहले स्वास्थ्य की हालात खराब थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रति माह -9 मरीज आते थे। हमलोग आए तो अस्पताल में मुफ्त दवा की व्यवस्था करवाई गई। अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 11 हजार से ्ययादा मरीज आते हैं। अब बताइए पहले क्या करते थे वो लोग? हमसे गलती हुई कि हम दो बार उधर चले गए। आप बताइए, कोई काम किया है क्या वह लोग! 1990 से 2005 तक क्या हाल था? हमलोग अब बिहार के सभी अस्पताल में बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रहे हैं। पीएमसीएच के लिए काम करवा रहे हैं। हमलोग (भाजपा-जदयू) जब साथ रहे, तभी काम किए। उन लोगों के साथ दो बार गए थे, गलती हुई।

हम जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं। हम कहे थे कि दस लाख नौकरी देंगे लेकिन उपमुख्यमंत्री रहते हुए पांच लाख नौकरी दिलवाए। चाचा कहते रहे कि कहाँ से लाएगा पैसा अपने बाप के यहां से पैसा लायेगा? तो कैसे मिल गई नौकरी? उन्होंने कहा कि लालू जी ने कई लोगों को मंत्री बनाया, कई लोगों को विधायक बनाया।लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए बदनाम करते रहते हैं। इसलिए मैं अब सबको गोलबंद होने की जरुरत है। हमलोग अब एक-दूसरे से कभी नहीं लडेंगे, क्यों कि आज से यादव और कुशवाहा दोनों भाई-भाई हैं।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *