‘जो राम को लाए हैं’ गाने वाले जाने-माने गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  हरियाणा में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लग सकता है। जाने-माने गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने खुद ये खुलासा किया है। यूपी चुनाव में कन्हैया मित्तल का गाना चर्चित हुआ था। उन्होंने ही ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाना गया है। कांग्रेस जॉइन करने को लेकर फेसबुक पर लाइव आकर कन्हैया मित्तल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है। मीडिया से बात करते हुए कन्हैया मित्तल ने कहा कि मैं जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो जाऊंगा। कहा जा रहा है कि कन्हैया मित्तल हरियाणा की पंचकूला सीट से बीजेपी से टिकट चाह रहे थे लेकिन बीजेपी ने यहां से पुराने नेता ज्ञानचंद को फिर से मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि यूपी चुनाव में कन्हैया मित्तल का गाना चर्चित हुआ था। कन्हैया मित्तल ने गाया था- ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। जैसा चर्चित गीत गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। एक टीवी चैनल से चर्चा में खुद कन्हैया मित्तल ने इसकी पुष्टि की। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले यह भाजपा के लिए एक और बड़ा झटका है।
ऐसे में हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका लगने का दौर जारी है। पहले टिकट कटने से नाराज कई बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद जाने-माने रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थामकर भाजपा के लिए हरियाणा में मुसीबत खड़ी दी है। अब खबर है कि जाने-माने गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। अगर कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल होंगे तो यह बीजेपी के लिए एक बड़ा सदमा होगा।

Check Also

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हमेशा के लिए गैराज में खड़ा हो गया बुलडोजर : अखिलेश यादव

‘‘अब किसी गरीब का घर नहीं टूटेगा। इस सरकार का जो बुलडोजर प्रतीक बन गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *