लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनैतिक दलों में दलबदल शुरू हो गया है। मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफे केे बाद अब यूपी की योगी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। दारा सिंह चौहान योगी सरकार में पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री थे। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से ही इस बात की अटकलें तेज हो गई थीं, कि दारा सिंह चौहान भी इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो सकते हैं!
राज्यपाल को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा, “मैंने मंत्रि-मंडल में वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री के रूप में पूरे मनोयोग से काम किया। लेकिन सरकार के पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, मैं उससे आहत होकर मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।”
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …