डीएम,एसपी ने ग्रामों का निरीक्षण कर कोरोना गाइडलाइन एवं मतदान करने हेतु ग्रामीणों को किया जागरूक

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने ग्राम हब्बापुर,मूसाखिरिया एवं राजेपुर सरायमेदा ब्लाक कमालगंज का निरीक्षण कर कोविड वैक्शीनेशन का जायजा लिया एवं कोरोना गाइडलाइन एवं मतदान करने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया।स्वीप कार्यक्रम में लगे बच्चों को बांटी चोकलेट।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कोरोना महामारी की तीसरी लहर का प्रभाव शुरू हो गया है उससे घबराए नहीं, सावधान रहे और सजग बने मास्क का उपयोग अवश्य करें। कोविड वायरस से बचने हेतु सभी व्यक्ति कोविड वैक्शीन अवश्य लगवाए और आस-पास के लोगों को भी जागरूक करे।
जिलाधिकारी ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक किया। मताधिकारी का उपयोग करने हेतु ग्रामीणों को शपथ ग्रहण कराई गई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी शांति व्यवस्था बनाए रखे यदि चुनाव के दौरान कोई दबंग व्यक्ति दंगा/विवाद कर अराजकता फैलाने/माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो तत्काल कठोर/दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। शांतिपूर्ण ढ़ंग से चुनाव कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। सभी कोविड गाइड लाइन का भी अवश्य पालन करें।
आदर्श आचार संहिता प्रभावी है ग्राम में यदि कोई व्यक्ति पैसा,शराब,पैट्रोल/डीजल की पर्ची बटता है तो तत्काल 1090,112 एवं सी विजिल एप पर तत्काल सूचना प्रदान करें आपका नाम गोपनीय रखकर 40 मिनट के अन्दर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *