‘’ये,ये,ये… इनको मारो जूते चार’’, जिन लोगों ने यह नारा दिया…तब कहां थे साधू-संत? : अखिलेश यादव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मठाधीश-माफिया वाले बयान के विरोध पर उतरे भाजपाइयों पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। सपा प्रमुख ने कहा- जब एक नेता ने कहा था इनको मारो जूते चार, तब कहां थे साधू संत? उन्होंने कहा है कि आजकल गूगल का जमाना है। मठाधीश का एक्सप्लेनेशन देख लें गूगल पर। वहीं, दूसरी तरफ इस बयान को लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अखिलेश यादव का पूतला भी फूंका जा रहा है।
बता दें कि बीते 12 सितम्बर को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि भाजपा ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। अगर दिमाग होता, तो चप्पल में एनकाउंटर नहीं करते। कोई एसटीएफ से सवाल पूछेगा। मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता है। एनकाउंटर कर डराना चाहती है। इसी बयान तो लेकर अब प्रदेश में जमकर राजनीति की जा रही है।
अयोध्या छोड़ों पूरे प्रदेश में लूट मची है : अखिलेश
इस दौरान सपा प्रमुख ने सरकार को घेरते हुए कहा कि अयोध्या तो केवल एक जिला है, पूरे प्रदेश में भाजपा लूट मचा रही है। जहां लूट होगी, वहां विकास नहीं होगा। हम अपनी पार्टी के लोगों को धन्यवाद देते हैं कि लूट का काला चिट्टा बताया। जब अयोध्या जैसी पावन धरती पर लूट हो सकती है तो सोचिए कि यह कहां-कहां कर सकते हैं। क्या यही उनका जीरो टॉलरेंस। हम विकास के खिलाफ नहीं हैं। हम भी चाहते हैं कि वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्टर हो। हालांकि, उसके लिए दिमाग चाहिए होता है।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *