जिस घर में बड़े बुजुर्गो की मुस्कान होती है वह घर मंदिर कहलाता है: 108 प्रमुख सागर महाराज
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फर्रुखाबाद की पावन धरती पर आज आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज का आगमन हुए उनका आगमन होते जैन धर्मियों ने गुड़गांव देवी मंदिर में महाराज का ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। जिसके उपरांत महाराज ने सधवाड़ा स्थित श्री 1008 भगवान नेमिनाथ दिंगबर जैन मंदिर मंें दर्शन किये। महाराज ने अपने अतुल्य वचनों द्वारा ज्ञान देते हुए कहा कि जिस घर में बड़े बुजुर्गो की मुस्कान होती है वह घर मंदिर कहलाता है। अपने माता-पिता के साथ कम से कम 5 मिनट का समय जरुर दें।
इस अवसर पर राहुल जैन,अमन जैन,विक्रांत जैन,दीपक जैन,सुशीला जैन सहित कई जैन धर्मी मौजूद रहे।