बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज भारत विकास परिषद कन्नौज की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयन्ती के अवसर पर स्थानीय कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मंदिर सिंह बाहिनी रोड पर सभी सदस्यों ने जाकर विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया। इसके उपरांत बच्चों व अध्यापकों , गणमान्य जनों की उपस्थित में दीप प्रज्वलित कर ,सरस्वती वंदना के साथ जयंती कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ । जिसमें राष्ट्रीय मंत्री शशि भूषण गुप्ता, जिला अध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, सचिव नरेन्द्र सिंह यादव एडवोकेट, उपाध्यक्ष आदेश नारायण सक्सेना, वरिष्ठ सदस्य रविंद्र सैनी, अनिल अग्निहोत्री उपस्थित रहे। विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। उसके बाद उपस्थित अतिथियों में आदेश नारायण सक्सेना, राकेश कुमार दुबे ने स्वामी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सनातन धर्म के रक्षक व युवा प्रेरणास्रोत विवेकानन्द जी के जीवन से जुड़ी कई बातों पर प्रकाश डाला। सचिव नरेंद्र सिंह यादव ने स्वामी जी के राजयोग व योग विषय पर किये गए कार्यों के विषय मे बताया। राष्ट्रीय मन्त्रिपरिषद ने संगठन के कार्यक्रम व स्वामी जी से युवाओं को अध्ययन, लगन, सेवा, धर्म रक्षा आदि कार्यो से सीख ले सकते हैं। वरिष्ठ सदस्य रवीन्द्र सैनी ने भव्य कार्यक्रम आयोजन के लिये विद्यालय के सभी अध्यापकों व उपस्थित छात्रों को धन्यवाद कहा। विवेकानंद जी पर अपने कार्यक्रम करने वाले छात्रों को परिषद की ओर से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के उपरांत बड़ा बाजार स्थित बाबू केशव दास टंडन के प्रतिष्ठान से निःशुल्क चाय वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें करीब 150 लोगों को चाय वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबू केशव दास टंडन, शशि भूषण गुप्ता, रवीन्द्र सैनी, राकेश कुमार दुबे, कैप्टन जैन, निर्मल कुमार जैन, आदेश नारायण सक्सेना, नरेन्द्र सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …