प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर डा0 रजनी सरीन कराएगी निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन

फर्रूखाबाद (आवाज न्यूज ब्यूरो) देश में प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस समूची भाजपा सहायता के रूप में मना रही हैं। इसी क्रम में फर्रूखाबाद की सुप्रसिद्ध समाजसेविका एंव भाजपा नेत्री डा0 रजनी सरीन ने आज एस0 एन0 साध ट्रस्ट के बैनर तले ऐन0ए0केपी डिग्री कालेज के सामने एक हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन होेने जा रहा हैं।
उन्होने आगे बताया कि एस0 एन0 साध ट्रस्ट के ट्रस्टी राकेश साध एवं चमकेश साध की सहायता से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन कराया जा रहा है यह कैम्प 19,20व 21 सितम्बर तक चलेगा। कैम्प में चार डाक्टर डा0 सुबोध कुमार वर्मा (हड्डी रोग विशेषज्ञ ), डा0 शिखर सक्सेना (कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ ), डा0 कार्तिकेय सिंह (फिजिशियन), डा0 के. जी . बाथम (फिजिशियन) योगदान करेंगे। कैम्प के माध्यम से कटे हुऐ हाथ वाले दिव्यांग जनों के लिऐ कृत्रिम हाथ भी उपलब्ध होगें। कैम्प में मरीज आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र लाकर सुबह 9 बजे से 2 तक सुविधा का लाभ उठायें। इस अवसर पर उदय कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *