फर्रुखाबाद जिले में चला बुलडोजर : दर्जन भर घरों को कर दिया ध्वस्त

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  जिले में एक बार फिर योगी सरकार का बुलडोजर ने गरीबों का आशियाना छीन लिया है। आरोप है कि बिना किसी नोटिस के बुलडोजर लेकर आएं और अधिकारी बोलने लगे कि मकान खाली करो घर गिराना है। जिसके बाद करीब दर्जन भर लोगों के मकान को गिराया गया है।
मामला जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के उखरा गांव का है। यहां पर ग्रामसभा की जमान पर लगभग दर्जनों घर बने हुए थे जिनमें सभी गरीब परिवार ही रहता था। शनिवार को प्रशासन अचानक आती है और घर खाली करने के लिए 1 घंटे का समय देती है।
प्रशासन और सभी परिवारों से बहस होती है और अंततः थक हार कर सभी परिवार वालों को पीछे हटना पड़ता है। जिसके बाद प्रशासन एक के बाद एक कर के सभी घरों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर देती है। एक तरफ गरीबों के घर पर बुलडोजर चल रहा था दूसरी तरफ परिवार वाले अपने बच्चों के साथ सड़क पर बैठकर रो रहे थे।
एक महिला ने आरोप लगाया कि प्रशासन के द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया गया। उसने आरोप लगाया कि अगर सरकारी जमीन थी तो 20 साल पहले कहां थी सरकार जब हमने घर बनाने के लिए ईट रखा था। घर के आगे सरकारी हैंडपंप क्यों लगा। घरों का पानी निकलने के लिए नाला क्यों बनाया गया। उसने बताया कि उसके पास एक भी जमीन नहीं है वह अपने बच्चों को लेकर कहा जाएगी। पीड़ित परिवार से एक और युवक ने बताया कि उस जमीन पर उसका मकान पिछले 50 साल से बना हुआ था। जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ रहता था, लेकिन आज बना किसी नोटिस के फोर्स के साथ उसके मकान को गिरा दिया गया।
बता दें कि एसडीएम ,तहसीलदार कई थानों के फोर्स के साथ पहुंचे थे और बिना नोटिस के ही 50 साल रह रहे परिवारों के घर पर बुलडोजर चलवा दिए। वहीं, परिवार इस बात से दुखी है कि कम से कम खाली कराने से पहले कोई लीगल नोटिस तो मिला तो अचानक खाली कराने और घर तोड़ने का क्या मतलब है।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *