फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सरकारी जमीन पर बने संस्थान पर योगी सरकार का बुज्डोजर जल्द चल सकता है। मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में होने के बावजूद कार्यवाही न होने पर सपा नेता समीर यादव ने जिलाधिकारी बीके सिंह से शिकायत की है।
बतादें कि सपा नेता समीर यादव ने सत्य मोहन पाण्डेय द्वारा सरकारी जमीन पर व्यवसायिक भवन बनाकर किये गये अवैध अतिक्रमण सहित कुछ अन्य अवैध कार्यों के सम्बन्ध में जिम्मेदार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें अधिकारियों ने जांच कराई। जांच में अधिक्रमण अवैध पाया गया। बावजूद इसके मामले में लीपापोती की गई। जिसमें विरुद्ध सपा नेता ने जिलाधिकारी ने मिलकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें अवैध अतिक्रमण को हटाने के साथ मामलें को रफा-दफा करने में शामिल अधिकारियों एंव कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने एंव कार्यवाही कराने की मांग की गई।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …