फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) ग्राम उखरा में बिना नोटिस के किये ध्वस्त किये गये मकान मालिकों से वार्ता करने पहुंचा सपा प्रतिमण्डल ने परिजनों से वार्ता कर अश्वासन दिया।
बतादें कि ग्राम उखरा में बिना नोटिस के कई मकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। जिसमें अधीकतम यादवों के मकान थे। जिसके बाद से पूरे प्रदेश यह खबर चिंगारी की तरह फैल गई थी। जिसमें सपा हाईकमान ने योगी की कार्यशैली पर सवाल उठाये थे। जिसके बाद हाईकमान द्वारा सपा प्रतिनिधि मण्डल बनाकर पीड़ितों से मुलाकात करने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल अमृतपुर विधानसभा के ग्राम ऊखरा में सुबह 11ः00 बजे पहुंचा। जिसमें एटा के सांसद देवेश शाक्य, समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ,महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल के साथ समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव इलियास मंसूरी, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, मोहम्मदाबाद के पूर्व अध्यक्ष हरीश यादव, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार, नगर महासचिव रजत क्रांतिकारी, अश्वनी यादव, रवि यादव, राहुल यादव आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल के समक्ष गांव वालों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की और कहा कि शासन प्रशासन ने बिना किसी नोटिस के उनके घर जमींदोज कर दिए यहां तक की जानवर तक मारे गए।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान,शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी,फर्रुखाबाद के निर्देश पर जिला …