बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) गांधी जयंती पर समाज कल्याण मंत्री खादी आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने कुर्ता-पायजामा के कपड़े खरीदे। उन्होंने कहा कि खादी के कपड़े स्वदेशी हैं और शरीर के लिए आरामदायक होते हैं। इनका अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए।
भारत सरकार और यूपी सरकार खादी कपड़ों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। इसी के तहत बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण सरायमीरा स्थित स्वराज्य आश्रम खादी भण्डार पहुंचे। यहां शाखा प्रबंधक हरि नारायण अवस्थी ने उन्हें खादी के कई प्रकार के कपड़े दिखाए।
खादी के कपड़े शरीर को देते है आराम
इस दौरान उन्होंने कुर्ता-पायजामा के कपड़े खरीदे और तौलिया भी लिया। कपड़ों का भुगतान करने पर उनको रशीद दी गई। यहां उन्होंने अपने समर्थकों से अपील किया, कि खादी के कपड़े शरीर को आराम देने वाले और ये पूरी तरह से स्वदेशी होते हैं। इन कपड़ों का इस्तेमाल हम सभी को करना चाहिए।
एक नागरिक के रूप में करें तीन काम
उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर लोकल फॉर वोकल के सिद्धांत पर चलते हुए आज सरायमीरा स्थित खादी आश्रम पर कपड़ों की खरीदारी की है। हमारे साथ के लोगों ने भी छोटी-छोटी खरीदारी की है। हम सबका धर्म बनता है कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास से हम खादी को आगे बढ़ाने का प्रयास करें। यहां उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से हम सब स्वच्छता को लेकर जो काम कर रहे हैं। अब अगले तीन महीनों में उसे निर्णायक स्थिति में लाएंगे। कूड़ेदान, कूड़ा गाड़ी आदि सब कुछ हमारे नगर को मिल चुका है। अब हमें एक नागरिक के रूप में 3 काम करने हैं।
पहला काम घर में गीले और सूखे कूड़े को अलग करना। दूसरा काम हमको ये करना है कि कूड़ा या तो कूड़ेदान में डाले या फिर कूड़े वाली गाड़ी में डाले। तीसरा काम ये कि हम सबको अंशदान के रूप में 1 रुपए प्रति दिन के हिसाब से देना है। ये 3 काम जिस दिन हम लोग कर लेंगे। उस दिन मुझे विश्वास है कि हम कूड़े की समस्या को जड़ से खत्म कर पाएंगे। इस मौके पर मंत्री उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, अनिल गुप्ता, विवेक पाठक मौजूद रहे।